The Great Khali Diet: पहाड़ जैसा शरीर रखने वाली ग्रेट खली की क्या है डाइट

The Great Khali Diet: ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा जो की WWE के चैंपियन रह चुके है उन्होंने दुनिया के सभी पहलवानों को पटकनी दी है . आज कोई ही हिंदुस्तान में ऐसा होंगा जो की ग्रेट खली को नहीं जानता होंगा क्योकि उनका पहाड़ जैसा शरीर देखते ही सब को डर लगने लग जाता है .

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

बहुत से लोग तो ये सोचते होंगे की इतना लम्बा आदमी है और विशालकाय शरीर है तो क्या होंगी उनकी डाइट , तो आपको बता दे की ग्रेट खली ने एक इंटरव्यू में इसका भी खुलासा कर दिया है .

कितनी है ग्रेट खली की डाइट

ग्रेट खली ने हमेशा से ही अपनी डाइट के प्रति बहुत ही जायदा ध्यान दिया है और वो लोगो को भी इसके लिए कहते है की अच्छा वर्क आउट करो और हेल्थी डाइट भी लो . वो लोगो को रेसलिंग भी सिखा रहे है और युवाओ को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे है .

ये भी पढ़े : ग्रेट खली की पत्नी है इतनी खूबसूरत की लोग कहने लगे की ये दूसरी हेमा मालिनी है

ग्रेट खली जब WWE में काम करते थे तो बहुत जायदा डाइट लेते थे उनकी डाइट में अंडे , चिकन और डाल हमेशा शामिल होती थी . उन्होंने बताया की उनको मात और समुद्री फ़ूड बहुत ज्यादा पसंद है और वो एक बारी में 10 बन्दों का खाना खा सकते है .

घर के खाने के बहुत शोकिन है ग्रेट खली

ग्रेट खली जब रेसलिंग करते थे तो उनको वहा के हिसाब से बहुत ज्यादा डाइट लेनी पड़ती थी लेकिन फिर भी वो अपने घर का बनाया हुआ खाना बहुत जायदा मिस करते थे . खली की डाइट में चावल , डाल और चिकन हमेशा शामिल होता है और वो टंगड़ी चिकन और तंदूरी चिकन के बहुत ही जायदा शोकिन है .

खली को सबसे ज्यादा बुफे पसंद है और वो भी चिकन के बुफे और इस चीज़ का ख्याल उनकी पत्नी ज्यादा रखती है . जब वो रेसलिंग किया करते थे तब भी उनकी पत्नी ही उनका ख्याल रखती थी खाने पिने का .

Leave a Comment