Panchamrit Recipe: आज के दिन का इंतजार हिंदुस्तान में हर किसी को रहता है क्योकि इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जनम हुआ था इसलिए लोग आज का दिन कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर मनाते है . इस दिनों लोग अपने घर के मंदिर और दुसरे मंदिर को पूरी अच्छी तरह सजाते है और तरह तरह के व्यजन भगवान को भोग लगाते है .
लेकिन आप इस दिन कुछ भी बना लो लेकिन एक चीज़ के कारण ये जन्माष्टमी का त्यौहार बिलकुल अधुरा सा लगता है और वो है पंचामृत . अगर आपको बनानी नहीं आती है तो आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से इसको बनाना सिखायेंगे .
कैसे बनाया जाता है पंचामृत
अगर आप जन्माष्टमी पर पंचामृत बनाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है , ये चीज़े संख्या में 5 है .
- आधा कटोरी गाय का दूध
- आधा कटोरी दही
- शहद
- एक चम्मच देसी घी
- एक चम्मच चीनी
ये भी पढ़े : रेड कार्पेट पर मुलाकात: ट्रंप की दहाड़, पुतिन की मुस्कान, कैसी रही दोनों की मुलाकात?”
ऐसे बनाये स्वादिष्ट पंचामृत
इसको बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले एक कटोरे में दूध डाल ले फिर उसमे गाय का दूध मिला ले , इसके बाद चीनी, शहद और देसी घी डाल कर उसको अच्छी तरह से मिला ले . बस आपका पंचामृत एक दम तयार है और वो बहुत ज्यादा बढ़िया वाला .
एक बात और ध्यान रखने की जरूरत है की पंचामृत बनाने के समय इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य ही डाले क्योकि भगवान श्री कृष्ण को तुलसी के पत्ते बहुत ही जायदा प्रिय है . साथ ही इसको भगवान का भोग लगाने के बाद लोगो में बात दे क्योकि इसको ज्यादा देर तक रखने के कारण ये ख़राब हो जाता है .