इधर देश मना रहा था 15 अगस्त, उधर टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाडियों ने किया सन्यास का एलान

15 अगस्त… यह तारीख भारत के इतिहास में हमेशा खास रही है। अंग्रेजों की हुकूमत से आज़ादी का दिन होने के साथ ही, क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी इस दिन की एक अलग ही अहमियत है। साल 2020 में इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस ऐलान में एक और दिलचस्प बात थी — उनके पोस्ट में लिखा “1929 hrs”। आखिर धोनी ने यह समय क्यों चुना था?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
MS Dhoni Retirement 1929 Secret
MS Dhoni Retirement 1929 Secret

2020 का साल और आईपीएल से पहले का कैंप

कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में दुनिया थम सी गई थी। क्रिकेट कैलेंडर भी बिगड़ चुका था और आईपीएल को यूएई शिफ्ट कर दिया गया था। टूर्नामेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैंप चेन्नई में लगा था, जहां सभी खिलाड़ी यूएई रवाना होने की तैयारी में थे। इसी कैंप से 15 अगस्त की शाम धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके क्रिकेट करियर की यादगार तस्वीरें और बैकग्राउंड में गाना “मैं पल दो पल का शायर हूं” बज रहा था।

1929 का मतलब और इसके पीछे के किस्से

धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा था — “आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 1929 बजे से मुझे रिटायर्ड मानें।”
यह समय शाम 7 बजकर 29 मिनट को दर्शाता है। माना जाता है कि इस समय को उन्होंने दो वजहों से चुना था।

  • पहला, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच लगभग इसी समय खत्म हुआ था, और शायद यह पल उनके दिल में हमेशा के लिए बस गया।
  • दूसरा, 15 अगस्त 2020 को भारत में सूर्यास्त का समय भी करीब 7:29 था। धोनी ने इसे अपने करियर के “सूर्यास्त” का प्रतीक मानकर चुना। उनका सेना के प्रति लगाव और 24-घंटे वाली सैन्य टाइम फॉर्मेट का इस्तेमाल, इस पल को और खास बना देता है।

रैना का भी अचानक संन्यास

धोनी की पोस्ट से मायूस हुए फैंस को कुछ ही देर बाद एक और झटका लगा। उनके करीबी दोस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के साथी सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। रैना ने धोनी और टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा — “एमएस धोनी, आपके साथ खेलना गर्व की बात रही। पूरे सम्मान के साथ, मैं भी इस सफर में आपके साथ शामिल हो रहा हूं। जय हिंद!”

ये भी पढ़े : ये है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर

उस वक्त की उम्र और आज

जब एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, तब उनकी उम्र 37 साल थी। वहीं, रैना ने सिर्फ 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। आज धोनी 44 साल के हैं और रैना 38 के, लेकिन दोनों ही अपने अंदाज और उपलब्धियों की वजह से क्रिकेट फैंस के दिलों में आज भी राज करते हैं।

वो शाम जो हमेशा याद रहेगी

15 अगस्त 2020 सिर्फ आज़ादी का दिन ही नहीं था, बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत का भी प्रतीक बन गया। “1929 hrs” का वो टाइम स्टैम्प, फैंस के लिए हमेशा एक इमोशनल याद बनकर रहेगा — जब माही ने मैदान को अलविदा कहा, लेकिन हमारे दिलों से कभी नहीं गए।

Leave a Comment