ग्रेट खली की पत्नी है इतनी खूबसूरत की लोग कहने लगे की ये दूसरी हेमा मालिनी है

भारत का नाम अगर अमेरिका में किसी ने रोशन किया है तो वो है महान पहलवान ग्रेट खली जिसका असली नाम दिलीप सिंह राणा है . ग्रेट खली वैसे तो हिमाचल के रहने वाले है और बहुत ही गरीब परिवार से आते थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम कमाया है .

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Great Khali wife
Great Khali wife

ग्रेट खली ने WWE में बड़े बड़े पहलवानों को धुल चटाई है और उनके आगे कोई भी नहीं टिक पाया है , लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता है इस सफलता के पीछे उनकी पत्नी का हाथ है . उनकी पत्नी का नाम है परमिंदर कौर और ग्रेट खली अपनी पत्नी के कारण ही इस मुकाम पर है नहीं तो वो कभी यहाँ तक आना सोच भी नहीं सकते थे .

ग्रेट खली की सफलता के पीछे है उनकी पत्नी का हाथ

ग्रेट खली की पत्नी परमिंदर कौर वैसे तो जालंधर की रहने वाली है और उनकी परवरिश सब वही हुई है और ग्रेट खली हिमाचल के सिरमोर जिले के रहने वाले है . इन दोनों की शादी 2002 में हुई थी और जब से ग्रेट खली की जिंदगी में उनकी पत्नी आई थी तब से ही उनके भाग्य खुल गए थे .

ये भी पढ़े : UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में इन 3 दिन रहेंगे बंद स्कूल और सरकारी सस्थान

कुश्ती से लेकर होटल बिज़नस में दिया परमिंदर कौर ने खली का साथ

ग्रेट खली ने WWE में जो भी नाम कमाया है उसके पीछे परमिंदर कौर यानी की उनकी पत्नी ही है क्योकि वर्क आउट करने के लिए वो ही प्रेरित करती थी . वो उनके खाने से लेकर कुश्ती तक सब ख्याल रखती थी और किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने देती थी .

जब ग्रेट खली ने WWE छोड़ा तो उन्होंने होटल बिज़नस शुरू किया तो उसमे भी उनकी पत्नी ने ही उनका साथ दिया था . वैसे भी उनकी पत्नी परमिंदर कौर देखने में बहुत ज्यादा सुन्दर है और उनको देख कर हेमा मालिनी की याद आ जाती है .

Leave a Comment