बहुत दिनों बाद फ्लिप्कार्ट पर Flipkart Freedom Sale शुरू हो गयी है और इसका इन्तजार सबको रहता है , क्योकि इसमें बहुत ही महंगी चीज़ सस्ते दामो में मिल जाती है . अगर आप फ्लिप्कार्ट की इस सेल से लैपटॉप , एप्पल के फ़ोन या फिर कोई दूसरा गैजेट लेना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत ही सही मोका है .
अगर आपको iPhone 17, iPhone 17 प्रो सस्ते दामो में लेना है तो फ्लिप्कार्ट सेल पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है , यही नहीं बल्कि आप अपना पुराना फ़ोन भी बदल सकते है . इससे आपको मिलने वाले डिस्काउंट में बडोतरी हो सकती है जो की फायदे वाला सौदा है .
iPhone 15
अगर आपको iphone 15 लेना है तो आपको ये फ्लिप्कार्ट से बहुत ही सही दामो में मिल सकता है, क्योकि वैसे तो इसकी कीमत 80 हजार के करीब है लेकिन आपको फ्लिप्कार्ट से यही फ़ोन 64 हजार के करीब पड़ जायेंगा . अगर आप अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज करना चाहते है तो ये और भी सस्ता हो सकता है .
ये भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए लॉन्च हुई 2026 Kawasaki KLX230R S, कीमत सिर्फ 1.94 लाख रुपये
iPhone 16 Pro
फ्लिप्कार्ट सेल पर आपको iPhone 16 Pro भी मिल रहा है जो की कंपनी ने 1 लाख 16 हजार का लांच किया था , लेकिन इस सेल में आपको यही फ़ोन सिर्फ 1 लाख 4 हजार के करीब ही पड़ेंगा . अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 3 हजार रुपए की और छुट मिल सकती है . एक बात और अगर फ़ोन भी एक्सचेंज करना है तो फिर क्या ही कहने फिर तो ये फ़ोन और सस्ता हो गया .
iPhone 16 Pro Max
अब आते है एप्पल के सबसे लेटेस्ट फ़ोन में जो की Flipkart Freedom Sale पर आपको बेहद ही सस्ता पड़ने वाला है , क्योकि कंपनी ने फ़ोन बीते साल 1 लाख 44 हजार का लांच किया था . लेकिन आपको फ्लिप्कार्ट पर यही फ़ोन 1 लाख 24 हजार का ही पड़ेंगा इसमें भी अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो 3 हजार रुपये की और बचत हो जाएँगी . इसमें भी वो ही शर्त है की अगर आप अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज करना चाहते है तो फिर मजे ही मजे .