बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमीर खान को कोई नहीं जानता है वो अपनी फिल्मो में परफेक्शन के कारण बहुत मशहूर है . लेकिन वो दूसरी तरफ अपने परिवार में ही परफेक्शन नहीं ला पाए , क्योकि ये खबर आ रही है की उनके भाई फैसल खान ने उनसे सबंध तोड़ लिए है . उन्होंने ये जानकारी एक ब्यान जारी कर 16 अगस्त को दिया है , उन्होंने कहा की में अपने माता पिता और अमीर खान से सारे सबंध तोड़ रहा हु .

यही नहीं फैसल खान यही नहीं रुके बल्कि वो अमीर खान के खिलाफ कोर्ट में लीगल एक्शन लेने को भी तयार दिख रहे है .
फैसल खान ने जारी किया ब्यान
फैसल खान ने 16 अगस्त को एक ब्यान जारी किया है जिसमे वो अपनी दिवंगत माता और पिता के परिवार से सभी सबंध तोड़ रहे है . साथ ही उन्होंने अपने माता पिता की सम्पति से भी खुद को अलग कर लिया और कहा है की में उस परिवार से कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहता हु .
ये भी पढ़े : इरफ़ान खान ने खोल दिया धोनी का कच्चा चिठा, सुन कर आप भी कहेंगे धोनी ऐसा नहीं कर सकता
एक पत्रिका के अनुसार शनिवार 16 अगस्त को फैसल खान ने एक ब्यान जारी किया है और उसमे लिखा है में फैसल खान अपने माता पिता के परिवार से रिश्ता तोड़ रहा हु . आज के बाद मुझे फैसल खान को अपने माता पिता के परिवार का हिस्सा ना माना जाये , ना ही में उनकी किसी सम्पति पर दावा करूँगा और ना ही उस परिवार की कैसे भी देनदारी भरूँगा .
अमीर खान से भी सभी रिश्ते तोड़े
आपको बता दे की फैसल खान अब तक अमीर खान के घर में ही रहते थे और अमीर खान उनको खर्च के लिए पैसे हर महीने दिया करते थे . लेकिन उन्होंने कहा की ये सब मेरे साथ जबरदस्ती करवाया गया और मुझे कुछ गलत दवाई भी दी गयी है , यही नहीं उन्होंने कहा मुझे कई दिनों तक घर में नजरबन्द तक रखा गया है .
उनका कहना था की पहले भी उनकी माँ और बहिन ने उन पर आरोप लगाये थे की उनको एक दिमागी बीमारी है और वो समाज के लिए एक खतरा है . उन्होंने कहा की उनके परिवार ने उनको बहुत ज्यादा बदनाम किया और जबरदस्ती कई कागजो पर सिग्नेचर भी करवाए है .