क्रिकेट में रोज नयी खबरे आती और जाती रहती है लेकिन हर कोई आदमी क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर के बारे में जानना चाहता है . आज जो खबर हम आपको देने जा रहे है उसके सुनने के बाद सचिन के फेन बहुत ज्यादा खुश हो जायेंगे . सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बुधवार यानी की 13 अगस्त को सगाई हो गयी है , उनकी ये सगाई सानिया चंडोक के साथ हुई है . सानिया कोई छोटे मोटे घराने की नहीं है बल्कि मुंबई के बहुत बड़े बिज़नस मेन रवि घई की पोती है जो की एक जाना माना नाम है .

सानिया चंडोक की गेंद से क्लीन बोल्ड हुए अर्जुन
सचिन ने अपने बेटे का सगाई समारोह बहुत ही गुप चुप तरीके से किया था , इस सगाई में सिर्फ उनके परिवार और लड़की के परिवार के ही कुछ लोग थे . इस मोके पर अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के हाथ में अंगूठी पहना कर सगाई की ये रसम निभाई .
ये भी पढ़े : Flipkart Freedom Sale: फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे है iPhone 17, iPhone 17 प्रो सस्ते दाम पर , सिर्फ इतने दिन …
जैसे ही इन दोनों की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर आई तो पहले बार तो लोग हैरान हो गए लेकिन दूसरी तरफ एक्स प्लेटफार्म पर #ArjunTendulkar और #SaaniyaChandok ट्रेंड करने लगे थे . एक यूजर ने खुश होकर लिखा की अर्जुन भाई आप तो सानिया भाभी की गेंद से क्लीन बोल्ड हो गए हो .
सानिया चंडोक कोन है
सबके मन में यही सवाल उठ रहा होंगा की ये आखिर सानिया चंडोक कोन है , तो आपको बता दे की वैसे तो सानिया भी एक जानी मानी बिज़नस मेन है . लेकिन वो मुंबई के बहुत बड़े घराने और बड़े उद्योगपति रवि घई की पोती है , रवि घई का आइसक्रीम के फील्ड में एक बहुत बड़ा नाम है .
सानिया स्पा के बिज़नस में है और वो बहुत ज्यादा सफल है , लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया से दूर रहती है और उनको सोशल मीडिया पर आना पसंद नहीं है . दूसरी तरफ अर्जुन भी मुंबई इंडियन की तरफ से काफी अच्छा खेल चुके है और वो पहले भी सुर्खियों में थे और अब तो बहुत ज्यादा चर्चा में आ गए है .